छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

बंग समाज ने मनाया गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की 84 वीं पुण्यतिथि l

दल्ली राजहरा रविवार 10 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893765541

दिनांक 08 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार को बंग समाज दल्लीराजहरा द्वारा स्थानीय रविन्द्र ग्रंथागार (बंगाली क्लब) में गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर जी की 84 वीं पुण्यतिथि आयोजित किया गया। जहां सभी सामाजिक बंधुओं ने मिलकर गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए। तत् पश्चात समाज के वरिष्ठ जनों ने गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए गुरूदेव द्वारा रचित कविताओं का पाठन और रविंद्र संगीत का गायन किया गया।

कार्यक्रम के दूसरे पड़ाव में आगामी दूर्गा पुजा के लिए भी रूपरेखा तैयार करने बैठक हुई। जिसमें आगामी दूर्गा पुजा हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा परिचर्चा हुई और पुजा को सफल करने बंग समाज के सभी सदस्यों से एकजुट होकर सहयोग का आह्वान किया गया।

तथा दूर्गा पुजा अनुष्ठान को सफल करने के लिए ने कार्यकारणी का गठन कर सभी सामाजिक बंधुओं को दूर्गा पुजा हेतु अलग अलग दायित्व सौंपा गया। इस कार्यक्रम मे समाज के अध्यक्ष  सुकांतो मंडल , सेक्रेटरी कनक बनर्जी, समाज के वरिष्ठ  सदस्य गगन पड़्या ,ए. के. चक्रवर्ती,गौतम बेरा  अशोक शाह मदन मायती, पिंकू डे, अशोक आईच एवं महिला समाज अध्यक्ष  पुरोबी वर्मा , रीना पड़्या, मुनमुन सिन्हा, दीपा मायती, मिठू करफा और भी सामाजिक बंधुगण मौजूद थे l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!