छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

“दुर्घटना को नेवता दे रहा है! राष्ट्रीय राजमार्ग 930 मानपुर चौक के गड्ढे ..!” :—- छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा दल्ली राजहरा

दल्ली राजहरा  मंगलवार  18 नवंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ ने मानपुर चौक सड़कों की हालत को देखते हुए उसे सुधारने के लिए शासन प्रशासन को पहले ही निवेदन किया जा चुका है लेकिन अब तक  प्रशासन मौन है  , इन गड्ढों में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है,शासन प्रशासन की गाड़ियां रोज इस मार्ग से होकर गुरजती है, लेकिन इन खराब सड़कों को बनाने के बजाए प्रशासन के आला अधिकारी इन्हे अनदेखा कर रहे है ।

लाखो टन की खनिज संपदा इसी मार्ग से होकर राजधानी पहुंचती है, लेकिन जिस मार्ग से होकर लाखो की संपदा जाती, उसे प्रशासन दुरस्त करवाने के बजाए अनदेखा कर रही है । मानपुर चौक के निवासी और दुकानदार भी परेशान है सैकड़ों गाड़ियां चलने से धूल धक्कड़ से आम जनता परेशान है ।

 

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री जनक लाल ठाकुर जी ने सरकार की इस  कृत्य की निंदा की, और कहा कि प्रतिदिन इस मार्ग पर पुलिस प्रशासन द्वारा आम जनता से नियमो का पालन करवाने हेतु चालान काटा जा रहा है, लेकिन खुद प्रशासन जब नियमो का पालन ना करें तब क्या किया जाए जैसे आम जनता से नियम पालन के लिए चालान काटा जा रहा वैसे ही इन सड़कों पर ध्यान देना चाहिए  । इस मार्ग को मरम्मत करवा कर मार्ग को दुर्घटना रहित बनाना चाहिए, शासन प्रशासन से निवेदन करने के बाद भी इस मार्ग का मरम्मत नहीं करवाया गया तो आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा/ छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ उग्र आंदोलन और मुख्य मार्ग को चक्का जाम करने को बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!