केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है ! नगर पालिका में भी भाजपा की सरकार बने इसके लिए हमें दृढ़ संकल्प लेकर कार्य करना होगा l :– महेंद्र सिंह ( राजहरा भाजपा मंडल अध्यक्ष )

दल्ली राजहरा
शुक्रवार 10 जनवरी 2025
भोजराम साहू 9893 765541
दल्ली राजहरा के वार्ड नंबर 12 में कल नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह (गुड्डू )के स्वागत में सम्मान समारोह रखा गया l जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुड्डू , भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष संजीव सिंह ,पूर्व एल्डरमैन एवं भाजपा नेता नागेंद्र ( मोनू ) चौधरी महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा श्रीजीत , मंत्री निलेश श्रीवास्तव , सुरेंद्र बेहरा पहुंचे थे l
भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि हमारे महेंद्र सिंह गुड्डू भैया का आज आप लोगों ने स्वागत समारोह रखे हैं l आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद ! महेंद्र भैया जो आज मंडल अध्यक्ष बने हैं l जो पार्टी के लिए लंबे समय से काम करते और पार्टी को जो मजबूती देते आ रहे हैं l धीरे-धीरे एक-एक सीढ़ी चढ़ते हुए आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं l उनकी मेहनत का पार्टी ने बहुत बड़ा सम्मान दिया है , मंडल अध्यक्ष का l मैं मंडल अध्यक्ष की ओर से आप सबको वादा करता हूं इस वार्ड की जो भी समस्याएं होगी , आपकी सार्थक आवश्यकताएं होगी l उसे पूरा करने में भरपूर सहयोग देंगे l आप सभी आशीर्वाद दें कि हमारा मंडल अध्यक्ष अपना दायित्व बेहतर ढंग से निभा सके l आपसे निवेदन है कि आने वाला समय चुनाव का है आप सभी यह सहयोग दें कि पार्षद भाजपा का और अध्यक्ष भी भाजपा का बैठे l इस बार अपना आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को दे l आप लोग जिनका भी नाम रायशुमारी करके भेजेंगे l हम लोग उनका पूरा प्रयास करेंगे जीतने का l
मोनू चौधरी पूर्व एल्डरमैन एवं भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि आने वाला समय चुनाव का है आप सभी से निवेदन है कि भारतीय जनता पार्टी को जिताएं भाजपा सरकार बनाने में मदद करें l
मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह (गुड्डू ) ने कहा कि आप लोगों ने मेरा जो सम्मान किया है l उसके लिए मैं आप सभी का बहुत-बहुत आभारी हूं l मैं आप सभी का हाथ जोड़कर नमन करता हूं l
मैं महतारी वंदन योजनाएं का लाभ हमारे विष्णु देव सरकार के द्वारा आप लोगों को मिल रहा है l और जिन माता बहनों को यह लाभ किसी कारणवश नहीं मिल पाया है l उनके लिए फिर से सर्वे होगा और भाजपा सरकार का पूरा प्रयास रहेगा कि सभी माता और बहनों को इसका लाभ मिल सके l केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है दल्ली राजहरा नगर पालिका में भी भाजपा की सरकार बने और बैठे इसके लिए आप सबको पूरी तरह से हमारी मदद करनी होगी l भारतीय जनता पार्टी एक पार्टी न होकर एक परिवार है l हमें परिवार की तरह एक होकर रहना होगा तभी हम दल्ली राजहरा में भाजपा की सरकार बना पाएंगे l और उजड़ते हुए दल्ली राजहरा को बचा सकेंगे l आप सभी से निवेदन है कि आप सभी मिलकर एक प्रत्याशी का नाम भेजें l अध्यक्ष भी जीते और पार्षद भी जीते जिससे आपके वार्ड और दल्ली राजहरा का विकास हो कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र बेहरा ने किया एवं आभार व्यक्त कोमल ने किया l