छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदराजनिति

नगर पंचायत चिखला कसा के चौमुखी विकास के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्रीमती रत्ना वेंकट राव मांग रही है जन समर्थन l

दल्ली राजहरा

मंगलवार 5 फरवरी 2025

भोजराम साहू 9893765541

 

चिखलाकसा नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रत्ना वेंकट राव नगर पंचायत चिखलकसा के चौमुखी विकास के लिए नगर पंचायत वासियों से मांग रही है कांग्रेस के लिए जन समर्थन l श्रीमती रत्ना वेंकट राव ने बताया कि चिखलाकसा नगर पंचायत में सबसे बड़ी समस्या पानी की है l नगर वासियों को शुद्ध पेयजल की समस्या है साथ ही निस्तारी के लिए भी पानी की बहुत समस्या होती है l फरवरी माह खत्म होते ही पीने के साथ-साथ निस्तारी की पानी भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है l जिससे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है l पिछले सरकारों ने समस्या की ओर कभी ध्यान ही नहीं दिया l नगर पंचायत चिखलाकसा में आपके सहयोग से हमारी सरकार बनेगी तो प्रमुख रूप से हम लोग पेयजल की समस्याओं पर निराकरण के लिए प्राथमिकता से प्रयास करेंगे l हमारा प्रयास रहेगा की सभी नगर पंचायत वासियों को शुद्ध पीने की पानी के साथ निस्तार के लिए भी भरपूर पानी मिल सके l ऐसे कई समस्याएं हैं जिसे वार्ड वासियों के द्वारा हमारे सामने रख रहे हैं सभी समस्याओं का सूचीबद्ध तरीके से निराकरण हमारा प्रमुख कार्य रहेगा l हमारा सरकार जनता का सरकार होगा सभी के प्रयासों से चिखलाकसा नगर पंचायत का चौमुखी विकास हमारा उद्देश्य रहेगा l

 

11 फरवरी मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा अध्यक्ष पद के लिए सफेद लेवल में कांग्रेस के अभ्यर्थी के खुले बटन को दबाकर मतदान की पुष्टि के लिए बीफ की छोटी आवाज आएगी l फिर पार्षद पद के लिए गुलाबी लेवल में कांग्रेस के अभ्यर्थी के सामने दो नंबर बटन दबाकर पुष्टि करें l बीप की आवाज लंबी आवाज तब आएगी आपके मतदान संपन्न होगा l मैं आप सभी नगर वासियों से निवेदन करती हूं कि इस बार कांग्रेस की सरकार के हमारे नारे को सफल बनाये l दो नंबर बटन दबाकर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रत्ना वेंकट राव को विजय दिलाएं l

वार्ड नंबर आठ के पार्षद पद के प्रत्याशी वेंकट राव को भी दो नंबर पर बटन दबाकर वार्ड वासियों से विजय दिलाने की अपील किया है l

उन्होंने कहा है कि आपका साथ नगर पंचायत का विकास के मूल मंत्रों के साथ मैं आपकी सेवा में कांग्रेस से खड़ा होकर चुनाव लड़ रहा हूं l आपका आशीर्वाद मेरे लिए अति आवश्यक है l भारतीय पिछले नगर पंचायत अध्यक्ष ने 5 साल तक नाली रोड के अलावा कोई भी विकास कार्य नहीं किया है l चिखलाकसा नगर पंचायत वासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है l शुद्ध पेयजल की भी यहां कमी है l हमारी सरकार बनते ही इन सब का निराकरण किया जाएगा l

कल कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती रत्ना वेंकटराव वार्ड नंबर 8 ,9 एवं 14 के वार्ड वासियों से मिलकर कांग्रेस को भारी बहुमत से विजय दिलाने के लिए अपील की l प्रचार अभियान में कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता पवन मेश्राम , नूतन दास मानिकपुरी , प्रेरणा सिन्हा , गणेश्वर रावटे हेमंत पटेल प्रशांत पटेल कुणाल के अलावा और बहुत से कार्यकर्ता कांग्रेस को जिताने की अपील कर वोट मांग रहे थे l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!