छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
संस्था प्रमुख, प्राचार्य एवं शिक्षक नही रहते है मुख्यालय में ,शिक्षा का स्तर गिर रहा है l हो कड़ी कार्यवाही ! :— स्वाधीन जैन ( भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा )

दल्ली राजहरा
शुक्रवार 25 अप्रैल 2025
भोजराम साहू 9893765541
डौण्डी विकासखण्ड आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। शासन द्वारा कई सरकारी योजना के तहत – अध्यापन कार्य कराया जाता है l किंतु कई शालाओं के संस्था प्रमुख रायपुर, दुर्ग, धमतरी, भिलाई से आना जाना करते है बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है । भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा के स्वाधीन जैन ने जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया है कि विगत दिनो इसी प्रकार शा कन्या पूर्व मा. शाला पथराटोला के प्रधानपाठक की शिकायत हुई थी l जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी बालोद द्वारा रायपुर, दुर्ग भिलाई से ही आने वाले प्राचार्या को जांचकर्ता बनाया गया जिनके द्वारा 22 अप्रैल में शाला की संस्था प्रमुख की कुछ बिदुओ से जांच की गयी किंतु इस जांच में जनपद सदस्य, संरपंच एव पंचगण का कोई भी अभिमत नहीं लिया गया यह बड़े को जांच दायरे मे आश्चर्य का विषय है कि उकत संस्था-प्रमुख -प्रमुख है को ग्रामीणों ने आळोश रखकर बचाने की कोशिश की जा रही जारी किया कि ऐसे संस्था प्रमुखों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा क्यों संरक्षण दिया जा रहा है जो कि अपना मुख्यालय कार्य स्थल में ही दिखाकर गृहभाड़ा भी वे लेते है और अपना आवेदन अपने करीबी साथी शिक्षा को देकर वापिस आकर शिक्षक-पंजी में हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थिति दर्ज कर लेते हैं।