छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
जग प्रसाद वर्मा ने 4थे नेशनल मास्टर स्पोर्ट्स एंड गेम्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल सहित तीन पदक प्राप्त किये l

दल्ली राजहरा मंगलवार 14 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 9893765541
दल्ली राजहरा के जग प्रसाद वर्मा ने 4th नेशनल मास्टर स्पोर्ट्स एंड गेम्स चैंपियनशिप 2025 सूरत प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल सहित तीन पदक प्राप्त किये हैं l

देशभर से सभी राज्यो के खिलाड़ी ने भाग लिया था इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से दुर्ग संभाग के एकमात्र खिलाड़ी का चयन हुआ है l

वेटरेनस भारत और गेम्स नेशनल फाउंडेशन द्वारा यह 4 थे नेशनल मास्टर्स प्रतियोगिता 2025 गुजरात के यूनिवर्सिटी स्टेडियम सूरत में 8 से 12 अक्टूबर को आयोजित हुआ था l

जिसमें छ.ग.मा. एथलेटिक्स एसो. के सचिव हरिश्चन्द्र निषाद व डी. आर. दीवान के नेतृत्व में कुल 18 खिलाड़ियों ने भाग लिया l इस प्रतियोगिता में इसने 10 किलोमीटर दौड़ को 50 मिनट में पूर्ण कर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल 5 किलोमीटर दौड़ में सिल्वर मेडल एवं पांच किलोमीटर में ब्रांच मंडल प्राप्त किया l





