छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया RPF रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के लिए राजयोग शिविर का आयोजन l

दल्ली राजहरा बुधवार 1 अक्टूबर 2025 भोजराम साहू 9893765541

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 27 सितंबर दिन शनिवार को RPF रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को मानसिक तनाव से मुक्ति पर राजयोग शिविर ब्रह्मा कुमारी पूर्णिमा बहिनजी ने कराया  l

जिसमें  (RPF ) से TI  विकास कुमार तिवारी  , TI  श्यामलाल  , ASI बहन किरण बेजामिन  साथ में RPF के  40 जवान , वार्ड नंबर 26 की पार्षद टी. ज्योति, भाजपा मंडल की उपाध्यक्षा गीता मरकाम  और तारणी  इस शिविर का लाभ लिए l

 

ब्रह्मा कुमारीज़ ज्ञानांजलि भवन दल्लीराजहरा की संचालिका ब्रह्मा कुमारी पूर्णिमा बहिनजी ने मानसिक तनाव की मुक्ति के लिए राजयोग आत्मचिंतन का अभ्यास कराया और अपने वक्तव्य में कहा कि मन के अंदर जो सोच है , विचार है उसको पाजिटिव रखना अत्यंत आवश्यक है और ये आत्मचिंतन से ही होगा l

उन्होंने आत्मचिंतन करने की विधि बताते हुए कहा कि आत्मा के अंदर शांति ,सुख, प्रेम, आनंद, पवित्रता, ज्ञान,शक्ति समाहित है इस आत्मचिंतन का प्रतिदिन करने से मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!