
दल्ली राजहरा
मंगलवार 13 जनवरी 2026
भोज राम साहू 9893765541
आज कुसुम कसा मंडल के आश्रित ग्राम पंचायत अड़जाल मे जिला खनिज न्यास की राशि से 7 लाख 35 हजार का C C रोड का भूमि पूजन बूथ अध्यक्ष ललित पटेल के हाथो किया गया ।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा ने कहा भाजपा की पूंजी भाजपा का कार्यकर्ता है । इस लिए कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के लिए कुसुमकसा मंडल मे जो भी विकास कार्य का भूमि पुजा होगा उस ग्राम के बूथ अध्यक्ष व शक्ति केंद्र प्रभारी के हाथो ही कार्य का किया जाएगा ।

इस भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा (गाँधी )मंडल के उपाध्यक्ष हितेश साहू मंडल के महामंत्री मितेन्द्र वैष्णव, पोषण भूआर्य ब्यावरा आर्य शक्ति केंद्र प्रभारी मंजू चक्रधारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता कुमेटी, ग्राम पंचायत के सरपंच श्री मति गीता बाई भंडारी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंन्द्रामे पूर्व जनपद सदस्य बेलसिंह रावटे सहित ग्राम पंचायत के पंच गण व ग्रामीण उपस्थित रहे ।





