छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

अनिकेत देशलहरे (भाजपा युवा नेता) ने “सुशासन तिहार– 2025” में वार्ड नंबर 13 में सड़क निर्माण और बिजली खंभे में लाइट लगाने हेतु दिया आवेदन l

दलली राजहरा

गुरुवार 10 अप्रैल 2025

भोजराम साहू 9893765541

वार्ड नंबर 13 में सड़क निर्माण एवं विद्युत व्यवस्था के लिए अनिकेत देशलहरे ( भाजपा युवा नेता ) ने सुशासन तिहार- 2025 में आवेदन दिया है l

 

 अनिकेत देशलहरे ने अपने आवेदन में लिखा है कि वार्ड नंबर 13 के लोडिंग क्षेत्र के सड़क अत्यंत जर्जर हो चुकी है l इस वार्ड में ही राज्य सरकार की औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र ( आईटीआई ) है l क्षेत्र के निवासियों एवं जनमानस को आवागमन के लिए भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है l शाम को ही सड़क के दोनों तरफ विद्युत खंभा के अनुपस्थिति के कारण शाम से रात्रि तक अंधेरा रहता है l जनमानस की भावनाओ और उनको हो रही असुविधा को देखते हुए आपसे विनम्र निवेदन है कि सड़क का अतिशीघ्र पुनः निर्माण एवं विद्युतीकरण करने की कृपा करें l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!