छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा में संपन्न हुआ वार्षिक आम सभा एवं सम्मान समारोह..!

दल्ली राजहरा रविवार 22 सितंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541

 

तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा में आम सभा एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम शनिवार 20 सितंबर 2025 को स्थानीय साहू सदन में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला साहू संघ उपाध्यक्ष- जितेन्द्र साहू थे l कार्यक्रम की विशेष अतिथि तोरण लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एवं पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू संघ थे l अन्य अतिथियो में जिला साहू संघ के प्रचार सचिव मोहन कलिहारी पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल साहू , लैलन कुमार साहू थे l कार्यक्रम के अध्यक्षता तहसील साहू संघ अध्यक्ष युवराज साहू ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन रेखु राम साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ राजहरा ने किया l

कार्यक्रम का प्रारंभ समाज की आराध्य देवी संत शिरोमणि भक्त मां कर्मा की आरती दामिनी साहू अध्यक्ष कर्मा महिला समूह एवं साथियों के द्वारा किया गया l कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ के द्वारा किया गया l

कार्यक्रम में स्वागत भाषण अध्यक्ष युवराज साहू ने दिया l उन्होंने आमसभा में उपस्थित सभी सामाजिक लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने समाज के दायित्व को पूरी तरह से निभाते हुए कार्य किया है हमेशा समाज के उत्थान और विकास की बातें को ध्यान में रखकर समाज को सर्वोपरि मानकर तहसील साहू संघ राजहरा को विकास की पथ पर लाने का प्रयास किया है l कभी भी किसी के मन को ठेस पहुंचाने वाली काम नहीं किया l यदि कहीं भूलवश भी मेरे द्वारा या मेरे कमेटी के द्वारा कोई गलती हुईं हो तो मैं उसके लिए मैं माफी चाहता हूं l

कार्यक्रम में सभी परिक्षेत्र के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का सम्मान किया गया l साथ ही तहसील साहू संघ के न्याय प्रकोष्ठ अध्यक्ष , युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष , अध्यक्ष मां कर्मा महिला समिति का भी सम्मान किया गया l

➡️🔥🔅घनाराम साहू सचिव ने पेश की सचिव प्रतिवेदन का वाचन ⬅️🔅🔥

तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के सचिव घनाराम राम साहू के द्वारा कार्यकाल में हुए विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया गया l जिसमें कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के तत्कालीन गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य अतिथि में 6 फरवरी 2023 को तहसील साहू संघ के नवनिर्वाचित एवं मनोनीत पदाधिकारीयो का सम्मान समारोह एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया l 2023 में तहसील साहू संघ डौंडी और तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के संयुक्त तत्वधान में ग्राम पटेली में जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव का आयोजन किया गया l 5 अप्रैल 2024 को उपमुख्यमंत्री अरुण साव के मुख्य अतिथि में भक्त माँ कर्मा जयंती एवं निशुल्क आदर्श विवाह का आयोजन किया गया l जिसमें 7 जोड़ा का निशुल्क आदर्श विवाह कराया गया l 26 मार्च 2025 को पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के अतिथि में संत शिरोमणि भक्त माँ कर्मा जयंती एवं निशुल्क आदर्श विवाह कराया गया l जिसमें पांच जोड़ा सम्मिलित हुए थे l

 

30 सितंबर 2023 को सामाजिक कार्यशाला का आयोजन हुआ l साहू सदन में बोर खनन टीन किचन सेट निर्माण कार्य कराया गया l केलाबाड़ी परिक्षेत्र एवं चंदेनी भाटा परिक्षेत्र में युवती टीम का गठन कराया गया l समय-समय पर डीबी ग्रुप के सहयोग से साहू सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l महिलाओं को सामाजिक कार्य में जोड़ने उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए तीज मिलन समारोह एवं होली मिलन समारोह कराया गया l

प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों का सम्मान तहसील साहू संघ के द्वारा किया गया l सभी परिक्षेत्र के अध्यक्षगणों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया l प्रत्येक परिक्षेत्र को मिलन समारोह कराने के लिए ₹1000 की प्रोत्साहन राशि दी गई l

➡️🔥🔅कोषाध्यक्ष संत राम साहू ने प्रस्तुत की आय व्यय का ब्यौरा

🔅🔥⬅️

 उन्होंने बताया कि पूर्व अध्यक्ष तोरण लाल साहू के द्वारा उन्हें चार्ज में प्राप्त राशि नगद ₹22,588 =00और बैंक में जमा राशि ₹ 68944.00 । कुल ₹91532.00 की राशि दी गई थी l इस कार्यकाल में कुल आय ₹ 1480788.00, कुल व्यय ₹1407940 .00 । बचत राशि ₹ 72848, बैंक में जमा राशि 312993 । कुल बचत 385841.00 । अर्थात युवराज साहू की कमेटी ने ₹ 385841.00 रुपया बचत का वैव्यवरा दिया l

सामाजिक सदस्यों के द्वारा समाज विकास संबंधित विचार एवं शिकायत प्रस्तुत किया गया इसके संबंध में युवराज साहू ने सभी का कतारबद्ध ढंग से जवाब दिया l

युवराज साहू ने आगामी समय के लिए कई योजनाओं को समाज में लाने और उन्हें फलीभूत करने के लिए एक बार अपने कमेटी को फिर से मौका देने का समाज के बीच में अपना विचार रखें l

➡️🔥🔅तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा एवं पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजहरा ) 🔅🔥⬅️

ने कहा की प्रदेश साहू संघ के आह्वान पर पूरे जिले तहसील एवं परिक्षेत्र में चुनाव कराए जाना है l आप सभी अपने परिक्षेत्र के योग्य व्यक्तियों को चुनकर समाज के नेतृत्व करने के लिए भेजें समाज एक ऐसा स्थल है जहां लोगों को सीखने समझने के अलावा अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर भी देता है l हमारा दल्ली राजहरा में कई परिक्षेत्र में चुनाव कराने की जरूरत नहीं हो रही है , सभी परिक्षेत्र एक राय होकर सदस्यों को मनोनीत कर रहे हैं l यह हमारे लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है l 

तहसील साहू संघ अध्यक्ष भाई युवराज साहू के कार्यकाल बहुत बेहतर रहा उन्होंने समाज के लिए बहुत अच्छा कार्य किए हैं l इसके लिए मैं उनके पूरी टीम को बधाई देता हूं l सामाजिक भवन के विभिन्न कार्य के लिए मैं अपने 5 साल के कार्यकाल में 15 लाख रुपए की स्वीकृति देता हूं l 

➡️🔅🔥मुख्य अतिथि जितेंद्र साहू ने अपने संबोधन में कहा 🔅🔥⬅️

कि दल्ली राजहरा साहू बहुल क्षेत्र है l दल्ली राजहरा की दशा और दिशा परिवर्तन करने की क्षमता है तो अब साहू समाज में है l आज हमारे समाज के तोरण लाल साहू जी अध्यक्ष हैं उन्होंने समाज के लिए सोचा ,नगर वासियों ने उनके विषय में सोचा इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं l समाज के अध्यक्ष युवराज साहू जी का कार्यकाल बहुत बेहतर रहा उन्होंने समाज के लिए बहुत बढ़िया काम किया है l

एक बात आप हमेशा याद रखेंगे समाज के व्यक्ति चाहे वह सामाजिक पद में हो या ना हो यदि वह बेहतरीन काम कर रहे हैं तो उनको सम्मान दे और यदि गलती हो तो उसे अन्य समाज के बीच कभी नहीं ले जाना चाहिए l समाज की बातें समाज में ही रहना चाहिए l

उन्होंने अपने संबोधन में धर्म परिवर्तन के संबंध में कहा कि आज हमारे समाज में कई क्षेत्रों में धर्म परिवर्तन हो रहा है इसके लिए हम स्वयं जिम्मेदार बन रहे हैं lहमारे समाज के व्यक्ति को उन लोग लालच और बरगलाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेषित कर रहे हैं l आज हमारे ही समाज के लोग झंडा उठाकर उनके पीछे चल रहे हैं तथा साथ में नेतृत्व कर रहे हैं और लोगों को धर्म परिवर्तन करा रहे हैं इसे रोकने की आवश्यकता है l पूर्व सरकार ने जिस तरह धर्म परिवर्तन के लिए कानून बनाकर उन्हें छूट दी है उसकी सजा अब हमारी पीढ़ी को मिल रही है l सभी समाज को एक होकर इसके विरुद्ध लड़ना होगा “कारवां उसी के पीछे बनता है जिसमें नेतृत्व करने की क्षमता होता है l “

प्रदेश में साहू समाज को उन्नत समाज माना जाता है जो भी कार्य हमने समाज उत्थान के लिए किये अन्य समाज ने उनका अनुसरण किया और आगे बढ़े है l अब हमें धर्म परिवर्तन के खिलाफ एकजुट होकर काम करना होगा l भले आप 1 साल कर्मा जयंती ना मनाये l लेकिन धर्म परिवर्तन करने वालों को चुनचुन कर समाज के बीच में लाइए और उसे फिर से वापस समाज के मुख्य धारा में जोड़ीये l आपका समाज यह काम करेगा तो अन्य समाज भी आगे आकर धर्म परिवर्तन के खिलाफ अपना झंडा उठाएंगे l

 जिस तेजी से धर्म परिवर्तन हो रहा है इसके लिए हम स्वयं जिम्मेदार हैं l हम अपने बच्चों को कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षा पाने के लिए भेजते हैं l शिक्षा का अर्थ सिर्फ बच्चों को पढ़ाना नहीं है , उन्हें अच्छे संस्कारवान बनाना है l यदि हम अपने सभ्यता और संस्कृति के बारे में उन्हें नहीं बता सके तो यह मान लीजिए हम अपने बच्चों को अच्छा ज्ञान और संस्कार नहीं दे रहे हैं l बच्चे जिस माहौल में शिक्षा ग्रहण करेंगे उसी माहौल में ढल जाएंगे l अंत में उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़ाई करते हैं तो उनके मन को मत भटकाइए l आजकल देखते हैं छोटे से क्लास में बच्चे पहुचें और उन्हें मोटर साइकिल स्कूटी वगैरा दे देते हैं l जिससे बच्चों का मन विचलित होता है और वे पढ़ाई के बजाय घूमने में अपना समय व्यतीत करते हैं l यह उम्र होता है उन्हें पढ़ाने और संस्कारवान बनाने का l ऐसा माहौल बनाये कि उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी मिल सके l

कार्यक्रम में तहसील साहू संघ के समस्त प्रकोष्ठ जिसमें न्याय प्रकोष्ठ युवा प्रकोष्ठ मां कर्मा7 महिला प्रकोष्ठ के सदस्य सभी 15 परिक्षेत्र के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष और सामाजिक लोग भी उपस्थित थे l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!